आरोपियों के कब्जे से 66 पौवा देसी मदिरा एवं नगदी 160 रु बिक्री रकम बरामद
धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर धमतरी पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है।पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी संतोष जैन के नेतृत्व में भखारा पुलिस के द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर सतत निगाह रखी जा रही थी।
मुखबिर सूचना पर भखारा पुलिस टीम ने ग्राम कोसमर्रा तिराहा के पास घेराबंदी की। मोटरसाइकिल में थैला रखे आते दिखाई दिया, रोकने पर भागने का प्रयास करने लगा,पकड़ने पर अपना नाम ओमप्रकाश कंवर उर्फ गब्बर पिता धर्मेंद्र कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी कोसमर्रा थाना भखारा बताया।थैला में 33 नग देसी मदिरा प्लेन एवं 10 नग देसी मदिरा मसाला सील बंद प्रत्येक में 180 एम एल भरी हुई कीमती 3640/- को बरामद किया गया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
भखारा पुलिस की दूसरी टीम के द्वारा ग्राम जोरातराई में दबिश देकर आरोपी यशवंत साहू पिता भाऊ राम उम्र 51 वर्ष जोरातराई थाना भखारा को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा, जिसके कब्जे से 23 पौवा देसी मदिरा प्लेन एवं ₹160/- बिक्री रकम जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
एक टिप्पणी भेजें