ग्राहक तलाश करते 3 आरोपियों को गांजा सहित रंगे हाथ पुलिस ने धर दबोचा

 


आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 870 ग्राम गांजा व एक्टिवा जप्त


  आरोपियों में से एक राजिम क्षेत्र का है निगरानी बदमाश


 मगरलोड।14 जुलाई को थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि गरियाबंद की ओर से एक एक्टिवा वाहन में तीन व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु मगरलोड आए हैं।जो मथुरा नगर जैतखांभ के पीछे खड़े हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी मगरलोड ने टीम तैयार कर गवाहों के साथ मुखबिर के बताये हुए स्थान पर रेड कार्यवाही की। 


एक्टिवा में तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए, किंतु चारों ओर से की गई घेराबंदी के कारण भागने में असफल रहे। तीनों का पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम नेतराम घृतलहरे, उधो राम बघेल व लक्ष्मीनारायण गधे गरियाबंद के रहने वाले बताये। तीनों व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी लेने पर एक्टिवा में पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों द्वारा रखे गए कपड़े के थैले में  3 किलो 870 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹24,000/-  मिला। घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 ML 0583 को जप्त किया गया। 


आरोपियों नेतराम घृतलहरे पिता गोविंद घृतलहरे उम्र 30 साल ग्राम बरोंड़ा थाना राजिम ,उधो राम बघेल पिता भोजराज बघेल उम्र 32 साल सिर्रीखुर्द थाना फिंगेश्वर,लक्ष्मी नारायण बघेल पिता ईश्वर लाल बघेल उम्र 30 साल  सिर्रीखुर्द थाना फिंगेश्वर सभी जिला गरियाबंद को धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

  कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुभाष लाल, आरक्षक चंद्रहास मनहरे, वीरेंद्र सोनकर एवं अश्वन भूआर्य शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने