रायपुर। शिक्षा विभाग ने उपसंचालको का तबादला किया है। इनमें से कुछ को जिला शिक्षा अधिकारी और कुछ को संचालनालय समेत अन्य परियोजनाओं का दायित्व सौंपा है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने विभाग के 10 उपसंचालकों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है। रायपुर एससीईआरटी उप संचालक कमरन खटकर को गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक राकेश पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर को कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी,उपसंचालक सत्यनारायण पंडा डाइट खैरागढ़ को जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक गोवर्धन भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली को कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी,
उपसंचालक सतीश पाण्डे जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक के.एस. तोमर जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा को लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती नवा रायपुर, उपसंचालक के.एल. महिलांगे जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा को अंबिकापुर संभागीय सयुंक्त उप संचालक, उपसंचालक दिनेश कौशिक को जांजगीर-चांपा जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक रामानंद हीराधर को समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें