धमतरी।संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप विभाग से मोहल्ला क्लास की सुव्यवस्थित व प्रभावशाली कियान्वयन की मांग की।
संघ के जिला सचिव अमित महोबे ने कहा कि विगत सत्र की तरह वर्तमान सत्र में भी बच्चों की भविष्य को देखते हुए अध्ययन अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक से हायर सेकंडरी तक के बच्चों का मोहल्ला क्लास लेने का आदेश हुआ है परंतु विगत सत्र मोहल्ला में क्लास संचालित करने के लिए पर्याप्त स्थान न होने, पेयजल, शौचालय-मूत्रालय जैसे मूलभूत सुविधा न होने ब्लैक बोर्ड सहित अन्य संशाधन के अभाव तथा बच्चों व महिला शिक्षकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के कारण छात्रों तथा शिक्षकों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फलस्वरूप बच्चों की आपेक्षित उपस्थिति कम रही। शिक्षक चाह कर भी पूर्ण मनोयोग से अध्यापन नही करा सका। पूर्व सत्र की समस्यायें आज भी यथावत है जबकि वर्तमान में स्कूलो में मास्क, सेनेटाइजर, पेयजल सहित अभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है । स्कूलो में कोविड नियम का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षाएं संचालित कराई जा सकती है जिससे परिणाम मूलक प्रभवी अध्यापन हो सकता है। संघ ने मांग की है कि छात्र हित मे तत्सम्बन्ध में जिला शिक्षा विभाग शीघ्र अनुमति या आदेश देवें। संघ ने शिक्षको को शैक्षिक कार्यो के अतिरिक्त गैर शैक्षिक कार्यो में लगातार संग्लन रखने तथा कोरोना ड्यूटी के नाम पर विभिन्न कार्य जैसे कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग,सर्वे, आइसोलेशन सेंटर में टीकाकरण आदि में कुछ शिक्षकों की बार बार डयूटी लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज की जिस पर अधिकारी द्वारा तत्काल पहल की गई तथा कहा गया कि सूची की जांच कर नाम हटाया जाएगा तथा रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाएगी।
मांग करने वालों में छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष हरीश सिन्हा, ममता खालसा जिला सचिव अमित महोबे, जिला उपाध्यक्ष आलोक मतसपाल,जिला सहसचिव प्रदीप सिन्हा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज देवांगन, जिला उपाध्यक्ष इकराम खान, देवेश साहू संयोजक राणा जी राव लोमश साहू जिला मीडिया प्रभारी मनोज साहू, प्रवक्ता निरंजन साहू, संगठन मंत्री मनोज टंडन, अध्यक्ष हुमन चंद्राकर कुरूद नगरी अध्यक्ष पदुम साहू जयंत साहू अध्यक्ष मगरलोड पवन कुमार परिहा अध्यक्ष धमतरी वरुण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष देव वर्मा सचिव महेंद्र सोरी मिथलेश कंवर सीताराम साहू अध्यक्ष भखारा परिक्षेत्र चैन साहू पुरुषोत्तम निषाद आदि हैं।
एक टिप्पणी भेजें