धमतरी।शनिवार को धमतरी जिले के समस्त दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारी,दैनिक श्रमिकों (उच्चकुशल, कुशल, अर्द्धकुशल, जाॅबदर, मस्टररोल एवं तदर्थ) कर्मचारियों ने विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू से नियमितिकरण हेतु ज्ञापन सौंपा । कांग्रेस द्वारा अपने जनघोषणा पत्रा में लिखा था कि राज्य के समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी/दैनिक श्रमिकों (उच्चकुशल, कुशल, अर्द्धकुशल, जाॅबदर, मस्टररोल एवं तदर्थ) कर्मचारियों नियमित किया जायेगा, परन्तु आज तक उनके द्वारा नहीं किया गया है।
25 जुलाई 2018 को भुपेश बघेल ने भी समर्थन में मंच पर आकर घोषणा की थी कि कांग्रेस शासन आते ही 10 दिन में दैनिक वेतन भोगी/दैनिक श्रमिकों का नियमितिकरण किया जावेगा और जनघोषणा पत्र में भी दैनिक वेदन भोगी/दैनिक श्रमिक कर्मचारियों का नियमितिकरण की बात कही गई है। परन्तु भुपेश सरकार के शासन के ढाई साल पूर्ण होने के बाद भी नियमितिकरण करने हेतु कोई घोषणा नहीं की गई और न ही कोई पहल किया गया है।
इस संबंध में विधायक से मिल कर विधानसभा सत्र में ध्यानकर्षण प्रश्न हेतु ज्ञापन सौपा गया। विधायक ने प्रश्न विधानसभा में उठाने हेतु आशवासन दिया है।
जिसमें प्रदेश के महामंत्री निशांत राज दुबे, जिलाध्यक्ष कुलेश्वर साहू,उपाध्यक्ष गज्जू सिन्हा,देवेन्द्र कुमार पटेल, महामंत्री मन मोहनदास मानिकपुरी, जिला मंत्री भूपेन्द्र साहू, बृजेश साहू, दीपक कुमार टण्डन, श्री डेमन निर्मलकर, शिवेन्द्र कुमार ठाकुर, सन्नी पवार, प्रदीप ठाकुर, महेश देवांगन, दीपक साहू, भुपेश विश्वकर्मा, रामसिंह यादव,हरीश साहू, भुपेन्द्र साहू, सूरज निषाद, जितेन्द्र साहू, समीर राजपुत, हसन खान, कमलेश, टिकेश मानिकपुरी, जीवन, हेमन्त साहू, राम सिंह यादव दीपक साहू आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें