घर के सामने अवैध शराब बेचते युवक गिरफ्तार


मगरलोड। मगरलोड पुलिस ने घर के सामने अवैध रूप से  शराब बिक्री करते युवक को गिरफ्तार किया। थाना से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को ग्राम करेली छोटी में मुखबिर के जरिये से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। 


टीम गठित कर स्कूल पारा करेली छोटी में दबिश देकर आरोपी तामेश कुमार साहू पिता शत्रुघन साहू को पकड़ा। जिसके कब्जे से देशी मसाला 9 नग पौवा व 11 नग प्लेन पौवा एवं बिक्री के 280 रुपये जब्त किया गया।आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (अ ) कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक दक्ष कुमार साहू,आरक्षक वीरेन्द्र सोनकर, गोकुल राम सिन्हा शामिल रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने