अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

 

भखारा रोड में डोमा के पास की घटना


धमतरी।  भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोमा के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। वाहन की पता तलाश की जा रही है।

हाईवे पेट्रोलिंग 3 को 3:40 बजे सूचना मिली कि डोमा के पास सड़क हादसा हुआ है। तत्काल पेट्रोलिंग प्रभारी प्रधान आरक्षक उत्तम साहू,आरक्षक खेमलाल निषाद और लोकेश कुर्रे मौके पर पहुंचे तो देखा कि ग्राम डोमा के पास बाईक CG19 BE 1969 सवार दो युवकों अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी है। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और घायल हो गया ।

 घायल सुभाष ठाकुर पिता भोजराज उम्र 23 वर्ष संजय नगर कांकेर निवासी को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी रवाना किया गया। मृतक सोनू शर्मा 23 वर्ष कांकेर को हाइवे पेट्रोलिंग 03 के माध्यम से गुजरा अस्पताल लाया गया।घटना की जानकारी थाना भखारा को दे दी गई है। भखारा स्टाफ द्वारा कुरुद शास.अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि वाहन को भखारा पुलिस ने जप्त कर लिया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने