धमतरी। विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय दौरे के अंतर्गत विधायक रंजना साहू गुरुवार को ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी में साहू समाज के अराध्य माता मां कर्मा के मुर्ति स्थापना पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। जन-मानस से क्षेत्र की विकास के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगी।
शुक्रवार को ग्राम दर्री में प्राथमिक विद्यालय भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन, एवं शीतला माता मंदिर प्रांगण में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन में शामिल होंगे। उसके बाद विधायक डोंगेश्वर धाम ग्राम पंचायत देवपुर के कबीर आश्रम में वाचनालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन, एवं हाई स्कूल भवन में आहता निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न होगा।
कार्यक्रम में साहू समाज जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, मण्डल महामंत्री मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, सहित वरिष्ठजन प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें