आयुष चिकित्सा में पत्रोपाधि व स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम होंगे संचालित
इन्दौर। अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केन्द्र की स्थापना हेतु एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी, इन्दौर को अधिग्रहित कर प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों के निर्वहन के लिये केन्द्र संचालन का दायित्व सौंपा जा रहा है।
आयुष मन्त्रालय के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी के अथक प्रयासों से अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल का अध्ययन केन्द्र इन्दौर के एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना, इन्दौर स्थित एडवांस्ड इन्स्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस पर स्थापित किया जायेगा। जिसमें स्वरोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम ‘‘प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ’’, ‘‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’’ तथा स्ना
तकोत्तर पाठ्यक्रम में ‘‘आहारिकी एवं जन स्वास्थ्य पोषण’’ पाठ्यक्रम संचालित किये जाएँगे। उपरोक्त पाठ्यक्रमों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 0731 4989287 या 9893519287 पर संस्था में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि, चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिये यह पाठ्यक्रम उपयोगी साबित होगें। इन पाठ्यक्रमों से स्वास्थ्य तन्त्र और अधिक सुदृढ़ होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि, विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केन्द्र संचालित करने हेतु सोसायटी के आवेदन को स्वीकार करते हुये पत्रोपाधि पाठ्यक्रम में ‘‘प्राथमिक चिकित्सा विषेषज्ञ’’, ‘‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’’ तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में ‘‘आहारिकी एवं जन स्वास्थ्य पोषण’’ संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है। संस्था संचालक ने बताया कि, शेष औपचारिकतायें पूर्ण होते ही प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ होगी।
अध्ययन केन्द्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतया विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित नियमों के आधार पर ही होंगी। प्रवेश व परीक्षा शुल्क भी सीधे विश्वविद्यालय के खाते में जमा होंगे। डॉ. द्विवेदी इन्दौर में आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विकास के लिये सतत् प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा तथा आहार एवं जन स्वास्थ्य पोषण का यह कोर्स लोगों के लिये काफी उपयोगी साबित होगा।
एक टिप्पणी भेजें