धमतरी।प्रेम प्रकाश आश्रम धमतरी से जुड़े सभी भक्तगणों के घरों में महोत्सव के 36 वें दिन भी घूमधाम से भजन कीर्तन करते हुए स्वामी टेऊँराम चालीसा का पाठ किया गया। 36 वें दिन प्रेम प्रकाश आश्रम में स्वामी टेऊँराम चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें संत लोकेश जी के साथ चालीसा मण्डली ने कष्ट-निवारण-अष्टक का पाठ किया एवं कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु प्रार्थना के साथ स्वामी टेऊँराम चालीसा पाठ कर भजन कीर्तन किया गया |
सद्गुरु स्वामी टेऊँरामजी महाराज के 135 वें जन्मोत्सव के अवसर जारी चालीहा महोत्सव के 36 वें दिन गुरुदिवस पावन शनिवार को देवभूमि हरिद्वार में गंगातट पर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में सुबह 6.15 बजे गुरुदेव स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवं संत मण्डली के द्वारा सत्संग का आयोजन हुआ, जिसके सीधे प्रसारण का पूर्ण लाभ लेते हुए धमतरी वासी गुरु भक्तों ने ज्ञान की अनुपम गंगा में डुबकी लगाई व गुरुदेव के मुख़ारविन्द से गुरुमन्त्र की शक्ति एवं महिमा से अवगत हो निहाल हुए |
गुरु महाराज ने आचार्यश्री स्वामी टेऊँराम बाबा के रचित अमरापुर वाणी के भजन का सुन्दर व सुमधुर स्वरों में गायन कर सत् नाम साक्षी मन्त्र की शक्ति का गुणगान किया । बताया कि पूर्ण सद्गुरु महाराज से पूर्ण उपदेश याने मन्त्र लेकर पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ पूर्ण रूप से समर्पण भाव के साथ पूर्ण विधी से मन्त्र का जाप करें एवं पूर्ण परमानंद व पूर्ण देश को प्राप्त करें, गुरु महाराज का सत् नाम साक्षी मन्त्र आदी मन्त्र है जिसमें अमरापुर वासी गुरुदेव का पूर्ण वास है जिसके जाप करने से जिज्ञासुओं के काज पूर्ण होते हैं हैं, बिगड़े हुए काज व भाग्य संवर जाते हैं,इसको निष्काम भाव से जपने से मन वश में आ पाता है, एवं जिज्ञासुओं की सभी प्रकार की मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक तंगी, कमी मिट जाती है एवं निर्भयता व विश्राम की अनुभूति होती है एवं इसका निरंतर सुमरन करने से भवसागर को पार कर परम मुक्तिधाम की प्राप्ति सहज हो जाती है।
एक टिप्पणी भेजें