कलेक्टर ने किया जिला जेल, अंग्रेजी माध्यम स्कूल और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

 


अनुपयोगी वस्तुओं व रिकॉर्ड का अपलेखन कर परिसर को स्वच्छ बनाने व व्यवस्थित करने के दिए निर्देश


धमतरी, 12 जुलाई 2021। कलेक्टर पीएस एल्मा ने सोमवार शाम को जिला जेल, बठेना वार्ड स्थित मेहतरूराम धीवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपयोगी सामानों तथा अभिलेखों का अपलेखन करने और सभी कक्षों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के प्रत्येक कक्ष का सघन निरीक्षण कर परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री एल्मा शाम 4 बजे बठेना स्थित मेहतरूराम धीवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने बाहर पड़े हुए पुराने फर्नीचरों को अपलेखन करके साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रंथालय को अपडेट करने तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई कराने के लिए संस्था के प्राचार्य को निर्देशित किया। प्राचार्य ने बताया कि कतिपय विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त हैं, इस पर कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों की सभी विषयों की बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती करना बेहद जरूरी है। उन्होंने विषयवार शिक्षकों की भर्ती पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही वर्तमान में जारी ऑनलाइन कक्षाओं की मॉनिटरिंग संस्था प्रमुख को व्यक्तिगत तौर पर करने के निर्देश दिए, जिससे शिक्षकों की शैक्षिक गतिविधियों की समुचित ढंग से निगरानी की जा सके।


इसके उपरांत वे जिला जेल पहुंचे जहां पर सम्पूर्ण जेल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की डिस्पेंसरी, कार्यालय, मॉनिटरिंग शाखा, पाकशाला तथा कैदियों की बैरक का मुआयना किया। कलेक्टर ने बिजली, पानी शौचालय की उपलब्धता तथा कैदियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश जेलर श्री कुजूर को दिए। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष तथा सीसीटीवी के जरिए स्टाफ द्वारा निगरानी किए जाने का भी निरीक्षण किया। जेलर ने बताया कि वर्तमान में कुल 231 बंदी हैं जिनमें आठ कैदी तथा 223 विचाराधीन कैदी हैं। उन्होंने जेल स्टाफ के लिए परिसर में क्वार्टर, बाउण्ड्री वॉल तथा नाली निर्माण का एस्टीमेट पूर्व में भेजे जाने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।



तत्पश्चात कलेक्टर ने तहसील कार्यालय धमतरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थित कक्षों व शाखाओं का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने उप पंजीयक कार्यालय सहित ग्रामीण कोर्ट क्रमांक एक एवं दो तथा कक्ष क्रमांक 1, 4, 5, 9 व 14 का निरीक्षण कर पुराने एवं अनुपायोगी रिकॉर्ड का अपलेखन कराने और पूरे परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। इसके अलावा उन्होंने कानूनगो कक्ष, नाजिर कक्ष, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, माल जमादार शाखा, भुइयां के मॉडल रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने भूमिगत कक्ष की विशेष तौर पर सफाई कराकर उसे पारम्परिक धरोहर के तौर पर विकसित कर पूरे तहसील कार्यालय परिसर को मॉडल राजस्व कार्यालय के तौर पर विकसित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने राजस्व अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए दो एवं तीन साल से अधिक पुराने प्रकरणों का निराकरण करने और भुइयां के तहत अनुपयोगी कम्पयूटरों को अपलेखित करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया। 



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने