प्रदेश में नक्सल संगठन की नींव रखने वाले रमन्ना के बेटे ने किया आत्म समर्पण

 


वतन जायसवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन की नींव रखने  वालों में से एक नक्सल कमांडर रमन्ना के बेटे रंजीत ने आज तेलंगाना में वहां पुलिस महानिदेशक के सामने आत्म समर्पण कर दिया।


  सुबह ही यह खबर मिली थी की नक्सल कमांडर रमन्ना का बेटा आत्म समर्पण कर सकता है। जिसकी जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से पुलिस महानिदेशक देंगे। ठीक दोपहर 12 बजे पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी ने पत्र वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन की नींव रखने और लगभग 150 से ज्यादा हत्याओं के मास्टर माइंड रमन्ना का बेटा रंजीत माओवाद छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहता है। कोरोना संक्रमण के कारण एक के बाद बड़े नक्सल नेता और अन्य नक्सलियों की मौत के बाद अजीत ने यह फैसला लिया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने