कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने दिया बल
मुकेश कश्यप
कुरुद।चले गांव की ओर अभियान के तीसरे पड़ाव में ग्राम मरौद में गुरुवार शाम को मरौद, भाटागांव, बगौद, राखी उक्त ग्रामो की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।जिसमे कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह का संचार करते हुए पूरी निष्ठा व संकल्प शक्ति के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया।
ग्राम मरौद के आर्य स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृषक कल्याण नवनियुक्त सदस्य शशि गौर व जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के रूप में नवनियुक्त संध्या कश्यप का सम्मान किया गया।इस नए दायित्व प्राप्ति पर सभी ने दोनो कांग्रेस नेत्रियो को हार्दिक बधाई प्रेषित की। चार गाँवो के कार्यकर्ताओं को एकजुटता व समर्पण भाव के साथ जुटकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई।ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भी अपनी समस्याओं को पदाधिकारियो के सामने रखा,जिस पर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कांग्रेसियो ने की।
मंच को सम्बोधित करते हुए अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू, शशि गौर ,जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश्वर साहू,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर,जिला उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि संगठन सर्वोपरी है, प्रत्येक कार्यकर्ताओ की समस्या व क्षेत्र की समस्या हम सब मिलकर निदान करवायेगें।हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है। सरकार की उपलब्धियो व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।आज कोरोनाकाल के विकट परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार विकास की तरफ अग्रसर है ।एकजुटता के साथ हम आगे बढते हुए हम जनसमस्याओं को दूर करने में अपनी सहभागिता निभायें।राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से गरीब, मजदूर, किसान को लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नौकरशाही द्वारा अनदेखा किये जाने व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस समस्त जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारीयो ने समस्या के निदान के लिए आश्वस्त किये।कांग्रेस जनो ने कहा जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है किसानों व गरीबो की समस्याओं पर सबसे तेजी से पहल करने वाली सरकार बनने का सौभाग्य प्रदेश को मिला है।आगे भी यह कार्य अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामदत्त शुक्ला,मीना सोन, जनपद सदस्य धार्मिन साहू,ब्लाक महामंत्री पप्पू राजपूत,महिम शुक्ला, प्रदेश महिला सचिव जगजीत कौर ,प्रदेश महिला मिडिया प्रभारी खेमलता साहू ,गुंजा बंजारे,सरपंच रमाकांत साहू,खेमराज चन्द्राकर, ऐल्डरमेन मनोज राजकुमार अग्रवाल,ब्लाक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,उमेश कंडरा,कुलदीप साहू,तुलसीराम साहू,आशाराम सिन्हा, अंकुर नेताम ,नीलेश्वर साहू,दीपक यादव,चैनसिंग सिन्हा, महेश कुमार ,राकेश साहू , लीलाराम सिन्हा,मानक साहू,अरुण बृजभूषण साहू,कमल गिरी,वेदप्रकाश साहू,महेश कुमार,तुमन लाल सिन्हा, अश्विनी साहू,तुलसी राम साहू,कमल गिरी,चैनसिंग सिन्हा,खेलनसिंग साहू,दीपक यादव,बोधप्रकाश साहू,नीलेश्वर साहू,ठाकुरराम नेताम,सोमप्रकाश साहू ,बोध प्रकाश साहू,अंकुर नेताम , सहित बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामो के पदाधिकारी व कांग्रेसजन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें