रुपयों को चौगुना करने का झांसा देकर ठगे 10 लाख रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार,यादव बाबा फरार

 


 थाना अर्जुनी पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही


 धमतरी। लगातार जागरूकता के बावजूद लोग थोड़े से रकम के लिए लालच में आ जाते हैं। बिना मेहनत के कमाई का सपना देखते हुए वही व्यक्ति अपना लाखों रुपया गवा बैठता है।तब आखिरकार उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ती है। ऐसा ही वाक्या अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जब एक व्यक्ति लालच में अपना 10लाख गंवा बैठा।


थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी प्रार्थी तरुण साहू ने 27 जुलाई की रात थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला बालोद के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा से विगत 1 वर्ष से परिचित है, जिसके द्वारा अपने साथी संतराम जोशी व यादव नामक बाबा के साथ मिलकर रकम को चौगुना करने का लालच देकर उसे डेमो दिखाया।24 जुलाई को तीनों मिलकर उसके घर खरतुली आए और रुपए चौगुनी करने के लालच में उसके द्वारा दिए गए 10 लाख रुपए को काले रंग के कपड़े में बांधकर उसे झांसा देकर भाग गए।  रिपोर्ट पर आरोपी संतोष विश्वकर्मा, संतराम जोशी तथा यादव नामक बाबा के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने उक्त मामले में झांसा देकर ठगी करने वाले नामजद आरोपियों की त्वरित पतासाजी करने थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन एवं साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम को समुचित दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर पृथक पृथक रवाना किया गया।

बाबा ने अपने ही साथियों को दिया चकमा

        उक्त टीम द्वारा आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के घर में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तथाकथित यादव नामक बाबा के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि यादव नामक बाबा के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी कर प्राप्त रकम को परसेंटेज के आधार पर बंटवारा करने एक राय होकर रकम चौगुनी करने का झांसा दिए, किंतु यादव बाबा ने उन्हें भी धोखा देते हुए पूरे रुपए लेकर भाग गया तथा उसका मोबाइल भी बंद है। मामले में तथाकथित यादव नामक बाबा की पतासाजी की जा रही है। दोनों आरोपियों संतोष कुमार विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय झुमुक लाल विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष परसतराई थाना अर्जुंदा और संतराम जोशी पिता मेहतरु राम जोशी उम्र 45 वर्ष कोड़ेवा पोस्ट सिकोसा थाना अर्जुंदा जिला बालोदको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने