ग्राम अकलाडोंगरी में मां कर्मा माता की मूर्ति की स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण
धमतरी।डुबान क्षेत्र के ग्राम अकलाडोंगरी में साहू समाज एवं ग्रामीणों के द्वारा साहू समाज की आराध्य मां कर्मा माता कि मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू थी।अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने की।
सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों एवं साहू समाज पदाधिकारियों के द्वारा मां कर्मा की पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण किया गया। विधायक रंजना साहू ने मां कर्मा माता की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण उपरांत कहा कि अराध्य कर्मा माता ने हमें जीवन में सर्वप्रथम अपना सुधार करना, संसार की सबसे बड़ी सेवा कहा है। मां कर्मा ने अपने समाज के साथ-साथ संपूर्ण समाज में सेवा की भावनाएं जगाई।उन्होंने सर्व समाज को उन्नति और सफलता का मार्ग का उद्देश्य कष्ट एवं मुसीबतों को सहकर उसे दूर करने के प्रयास कर सफलता पाने को बताया, जो हम सब के लिए एक प्रेरणा है। मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य समाज की सच्ची सेवा करते हुए आत्म कल्याण करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने सभा को संबोधित किया जिसमें समाज के परिदृश्य एवं सामाजिक संरचना के प्रमुख बिंदुओं को सभी सामाजिक जनों के समक्ष में चर्चा किए। साहू समाज धमतरी जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने मां कर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शांति से क्रोध को, भलाई से बुराई को, शौर्य से दुष्टता को, और सत्य से असत्य को जीता जा सकता है जोकि मां कर्मा ने हमें सिखाया है, जिसका आज सर्व समाज अनुसरण कर रहे हैं।
कार्यक्रम को तहसील साहू समाज धमतरी अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, तहसील साहू समाज चारामा अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने भी को संबोधित किया। इस अवसर पर उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, शैलेश मंडावी, गौरी शंकर साहू, परमानंद साहू, रघुनंदन साहू, जितेंद्र साहू, ओम प्रकाश साहू, रूप राम साहू, शंकरलाल हिरवानी, हिना साहू, फ़लैश साहू, जोहार साहू, अहमद अली खान, सरपंच मोती लाल यादव, हेमलता राम, छन्नूलाल मरकाम, शत्रुघ्न कुरैटी, तामेश्वर ध्रुव, विशंभर साहू, ललिता साहू, सत्यनारायण साहू, संतानु साहू, गोवर्धन साहू, गोपाल साहू, बृज लाल साहू, संतराम साहू, चेतन साहू, सहित साहू समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं ग्रामीण लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें