अधिकारी पर मंत्रालय के आदेश की अवहेलना का आरोप

 


धमतरी।छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग  मंत्रालय महानदी के आदेश की अनदेखी करते हुए  जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने नया आदेश जारी कर दिया है। जिससे  जिले के शिक्षक संवर्ग परेशान हैं। सर्व शैक्षिक संघ जिला धमतरी ने कलेक्टर पी.एस. एल्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्शन को ज्ञापन सौंपा ।  

मोहल्ला क्लास संचालित करने में जमीनी दिक्कतों से भी कलेक्टर  को अवगत कराया। जिस पर  कलेक्टर महोदय ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन के सम्बंध में  संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण सत्र 2020 - 21 में कक्षा एक से आठवीं तथा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर के आदेश के तहत जनरल प्रमोशन दिया गया है। जिसके अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में सील लगाकर विद्यार्थियों को अंक सूची जारी किया जाना है जिसके परिपालन में धमतरी जिले के चारो विकासखंड द्वारा अंकसूची तैयार कर ली गई साथ ही दो विकासखंड नगरी एवं मगरलोड  में अंकसूची वितरित  करना शुरू किया जा चुका था। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 28 जून  को बैठक लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारियो  को आठवीं एवं पांचवी के अंकसूची में आकलन के आधार पर अंक प्रविष्ट करवाने का निर्देश दिया गया। पूरे प्रदेश में इस तरह का कोई आदेश निर्देश नही है। कोविड संक्रमण के कारण न ही विधिवत शालाए संचालित हो सकी न ही बच्चों का सतत आंकलन व मूल्यांकन हो सका। बिना सतत आकलन के सभी बच्चों का अंक या ग्रेड प्रविष्टि करना तर्क संगत व उचित प्रतीत नही होता।  जिससे सभी प्रधान पाठक व शिक्षक परेशान है।संघ से चर्चा पश्चात तत्सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी ने फिर से नए निर्देश जारी करने की बात कही। कलेक्टर  एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद संघ ने कहा कि नए दिशानिर्देश जारी होते तक प्रधान पाठक व शिक्षक अंकसूची में अंक या ग्रेड प्रविष्टि ना करें।

 ज्ञापन सौंपने में नवीन चंद्राकर, दयालु राम साहू, हरीश सिन्हा, अमित महोबे, हूलेश चंद्राकर, हूमन चंद्राकर, प्रदीप सिन्हा, वरुण साहू,  मूलचंद मार्कण्डेय, भावेश चंद्रवंशी, फलेश्वर कुर्रे, अभिषेक सिंह, अनुज राम साहू, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने