खोमचा संचालकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

 


धमतरी।शनिवार को थाना रुद्री के पेट्रोलिंग  स्टाफ द्वारा दबिश देकर सोरम भट्टी के पास अवैध रूप से अपने खोमचा में लोगो को बैठाकर डिस्पोजल गिलास, चखना आदि सुविधा उपलब्ध कराने वाले तीन लोगों पर कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब जुआ सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है।इसी तरह सोरम में खोमचा संचालक अवैध रूप से शराब पिला रहे थे। खोमचा संचालक रोशन राम जाधव पिता बलराम राम जाधव निवासी बाँसपारा धमतरी,शेखर रवानी पिता  दयालु राम निवासी बाँसपारा वभारत नेताम पिता स्व0 पराग राम नेताम निवासी मौली पारा सोरम को पकड़कर थाना लाकर तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना रुद्री में आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत कार्यवाही की गई।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने