मगरलोड क्षेत्र में एक बार फिर दतैल हाथियों की दस्तक

 


पवन निषाद

मगरलोड । विकासखण्ड मगरलोड में जंगली दतैल हाथियों  के झुण्ड नेएक बार फिर दस्तक दे  दी है । वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद वन मंडल से पाण्डुका परिक्षेत्र बरेठीन कोन्हा ( कुकदा ) से होते हुए नदी पार करके विकासखण्ड मगरलोड के ग्राम रेंगाडीह , हतबंद , जलकुम्भी के पास कक्ष क्रमांक 20 वनक्षेत्र उत्तर सिंगपुर पर पुनः तीन जंगली दतैल हाथी पहुंच गए है ।

 बता दें कि यह वही जंगली दतैल हाथी है जो अब तक कई ग्रामीण व पालतु मवैशी की जान ले चुका है । वन विभाग की टीम द्वारा इस जंगली दतैल हाथियों से सतत सावधानी बरतने के लिए गांवों में मुनियादी कराकर सावधान रहने अपील की जा रही है । गांव के मुख्य मार्गो पर आग जलाकर रखने की हिदायत दी जा रही है ।


डीएफओ सतोविशा समाजदार के निर्देशन में गजराज वाहन , उड़नदस्ता वाहन एवं मासिक रोस्टर अनुसार  लगाये गये वाहन में  वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू , संजय वंडलकर , परिसर रक्षक हरीश दुबे , संदीप माथुर , भुनेश्वर बांधे , रामगुलाल साहू , पोखन साहू सहित अधिकारी कर्मचारी सतत वन क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे है ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने