ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा खिलाड़ियों को भाजयुमो ने दी इस तरह से शुभकामनाएं

 


हनुमान जी को फल अर्पित कर , खिलाड़ियों को पदक का फल मिले ऐसी प्रार्थना की युवा मोर्चा ने


धमतरी। ओलंपिक 2021 का आज से आगाज हो रहा है , जिसमें 120 भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है।मुक्केबाज मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह भारत का नेतृत्व करते ध्वजवाहक होंगे। कोरोना महामारी के बीच हो रहे ओलंपिक में उल्लास, उमंग और दर्शकों की जगह आशंकाओं और तनाव ने भले जगह ले ली हो लेकिन ' आशा की किरण माने जा रहे खेलों के इस महासमर में भारतीय दल सफलता का नया इतिहास रच सके इस हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा आमदी मंडल  द्वारा ग्राम रत्नाबांधा में खिलाड़ियों के आराध्य शक्ति के प्रतीक देव  हनुमान  के मंदिर में महा आरती एवं प्रसाद वितरण कर भगवान  से भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ओलंपिक में कुश्ती, निशानेबाजी , मुक्केबाजी , हॉकी आदि खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारत का नाम विश्व में रोशन करें इस हेतु प्रार्थना एवं मनोकामना युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की। 

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संगठन प्रभारी  नीलू शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण एक साल देर से हो रहे खेलों की शुरुआत के समय भी दुनिया पर से इस जानलेवा वायरस का साया हटा नहीं है दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक टोक्यो हजारों खिलाड़ियों , सहयोगियों एवं अधिकारियों की मेजबानी कर रहा है , इस बार भारत की तरफ से कुशल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है , करोड़ों भारत वासियों को उम्मीद एवं आशा है की भारत की झोली में अधिक से अधिक पदक आएंगे।

युवा मोर्चा द्वारा खिलाड़ियों के शक्ति वर्धन व शुभ सवेंदना के लिए पूजा और प्रार्थना ने यह साबित किया है जब जब देश के युवाओ की बात आएगी तब तब हमारे युवा संगठन भाजयुमो सदा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है । अपार शक्तियों के संवर्धक भगवान श्री हनुमान की महा आरती कर खिलाड़ियों की सफलता की मनोकामना की। जिला संगठन प्रभारी  नीलू शर्मा और जिला अध्यक्ष  ठाकुर शशि पवार ने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेष साहू को कार्यक्रम के लिए युवा मोर्चा की पीठ थपथपाई। जिसमें मुख्य रुप से किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह , प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी नीलू शर्मा , जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार , जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महेंद्र पंडित , जिला महामंत्री कविंद्र जैन, बिथिका विश्वास, रोहतास मिश्रा, मुरारी यदु, ऋषभ देवांगन , रवि दुबे,  कीर्तन मीन पाल ,बसंत गजेंद्र,धनेश्वरी साहू ,सरपंच शंकर लाल नेताम , पुष्कर यादव ,आकाश पांडे , अभिषेक शर्मा , भेष साहू , शुभम केसरवानी , योगेश कुंभकार , शेशनारायान साहू , हर्ष अग्रवाल , नारायण सेन , आकाश सोनी , लिकेश मीणपल , रूपेश साहू , तेजनारायन मींपाल , संतराम  सेन , पदुम साहू , अमरनाथ साहू , जयंत सेन , अजय , धन्नू मंडावी , सुभाष यादव , कुबेर मीणपाल आदि उपस्थित थे ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने