सट्टा खिलाते युवक का रंगे हाथ पकड़ा गया

 

 नगरी।15 जुलाई को नगरी एसडीओपी मयंक जीके निर्देश पर थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा आरक्षक आनंद एवं महादेव द्वारा नगरी बस स्टैंड के पास रवि कांत पटेल पिता केदार पटेल उम्र 22 वर्ष ग्राम डीही पारा वार्ड क्रमांक 1 पेट्रोल पंप के पीछे नगरी को सट्टा पट्टी जुआ खिलाते रंगे हाथों पकड़ा गया।

जिसके पास से नगदी रकम ₹970 हजारों रुपए का सट्टा पट्टी तथा एक डांटपेन को जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।थाना में धारा4"क" जुआ एक्ट कायम किया गया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने