धमतरी। रिसाई पारा वार्ड के एक घर मे प्लास्टर करने के लिए लाइट चालू करने के दौरान वायर को छू देने से मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुजगहन निवासी भावेश साहू उम्र 28 वर्ष बिल्डिंग मिस्त्री का काम करता है।वही रिसाई पारा वार्ड में सागर वाधवानी के घर में रिपेयरिंग प्लास्टर का काम कर रहा था। दूसरी ओर बीच से बिजली का तार जुड़ा हुआ था जिसे वह लगे हुए टेप को खोल रहा था।
उसी दौरान भावेश साहू करेंट के चपेट में आ गया। भावेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल 108 के माध्यम से लाया गया। डॉक्टर ने भावेश साहू को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल भावेश के शव को मरचुरी में रखा गया है जहाँ आगे के कार्रवाई में पुलिस जुटी गई है।
एक टिप्पणी भेजें