नगरी ब्लाक के बेलरगांव का मामला
नगरी।नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलरगांव में शीतलापारा शासकीय जमीन एवं बैलाबाजार जमीन के पास कुछ लोगों द्वारा खसरा नबंर 482,484 में अवैध रूप से अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले शीतलापारा के तालाब मेड़ के पास शासकीय जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पक्का मकान बनाया गया। मकान तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक मकान तोड़ने के लिए कोई पहल नही हुआ। अब विरोध में मोहल्लेवासियों द्वारा भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है कुछ ने मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया है और कुछ लोगों ने जमीन को घेरा मारकर अपना हक जता रहे है।
बुधवार को ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद दीवान, उपसरपंच पोखराज कश्यप, वार्ड़ पंच केशव साहू, सीमा देवागंन, मुहल्ला समिति अध्यक्ष गिरधारी देवागंन, पंच जगगु सोरी, अजब नेताम, भोज कोर्राम, उमेंद मरकाम सहित पटवारी, कोटवार की उपस्थिति में सभी कब्जाधारियों का पंचनामा तैयार किया गया है।
इस मामले में बेलरगाव सरपंच का कहना है कि ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, पटवारी, शीतलापारा मौहल्ला समिति अध्यक्ष, कोटवार के समक्ष कब्जाधारियों को बुलाया गया पंचनामा तैयार कर सभी का हस्त्ताक्षर लिया गया है। पंचायत द्वारा तीन बार नोटिस भेजे जाएंगे इसके बाद भी लोग नही मानते है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें