धमतरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात की समस्त देशवासियों को प्रतीक्षा रहती है। देश की जनता प्रधानमंत्री को सुनना चाहती है। यह कार्यक्रम देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे, इसकी तैयारी धमतरी जिला भाजपा ने मंडलवार तक कर ली है।
देश हित में निर्णय एवं जनता से जुड़ने के आशय से "मन की बात" कार्यक्रम आयोजित की जाती है। प्रधानमंत्री जी की मन की बात जन-जन तक पहुँचे इसके लिए धमतरी जिला के भाजपा अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के अनुशंसा पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रीतेश गांधी ने मंडलवार तैयारिया कर ली है।
जिसके अंतर्गत धमतरी शहर मंडल से नील पटेल, आमदी मंडल से डोमार साहू, भोथली मंडल से संबलपुर के आनंद स्वरूप , कुरूद मंडल से भोथली के योगेश साहू , सिर्री मंडल से परसट्टी के देवेंद्र साहू, भखारा मंडल से गौतम जैन , मेघा मंडल से योगेश्वर साहू, मगरलोड मंडल से कपालफोड़ी के जीवराखन साहू, नगरी मंडल से हरीश सार्वा, बेलरगांव मंडल से हुमित लिमजा एवं कुकरेल मंडल से बगरूमनाला के महेश गोटा को मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें