देशसेवा, राष्टहित, आमजनों के समग्रहित की अभिव्यक्ति है प्रधानमंत्री की भावना:रँजना साहू

 


युवाओं के सर्वांगीण उत्थान एवं ओलपिंक मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतू प्रोत्साहित किये मोदीजी:विजय मोटवानी


प्रधानमंत्री ने दिए स्वदेशी के लिये सकारात्मक व संवेदनशील संदेश-जय हिन्दूजा

धमतरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को अपनी मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को अपनी भावनाओं से अभिव्यक्त कराने का माध्यम बनते हैं और ऐसे ही कार्यक्रम को आम जनमानस तक पहुंचाते हुए केंद्र सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों तथा देश के समग्र वर्तमान समस्याओं परिस्थितियों से आम जनमानस को अवगत कराने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मकेश्वर वार्ड में चौपाल लगाकर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण करवाया।


 जिसमें मुख्य रुप से  विधायक रंजना डिपेंद्र साहू मन की बात सुनने के पश्चात कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात देश सेवा देश की सेवा राष्ट्रहित तथा समग्र मानव समाज के हित की परिचायक है उक्त कार्यक्रम में देश के सबसे अंतिम तक के तथा देश के लिए कार्य करने वाले प्रत्येक लोगों की समस्या पीड़ा वह दर्द का एक ज्वलंत झलक दिखता है ।

 युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री  की मन की बात में युवा ऊर्जा को प्रोत्साहित कर सकारात्मक दिशा में लगाने की कसक स्पष्ट दृष्टिगोचर हुई है श्री मोदी ने वास्तव में खेल के माध्यम से युवाओं को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का जो वचन दिया उससे अभाव में दम तोड़ रही प्रतिभाएं अब सामने आकर प्रत्येक क्षेत्र में युवा वर्ग समाज का अपने क्षेत्र का तथा राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।  

युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए देश के लिए शहीद होने वाले शहादत को कृतज्ञता ज्ञापित कर मोदी जी ने यह बता दिया कि भारत माता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले शहीदों एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग हेतू भारतीय जनता पार्टी व सरकार पूर्णता समर्पित है।

     उक्त कार्यक्रम में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,राजीव सिन्हा,कुलेश सोनी, देवेश अग्रवाल,ममता सिन्हा,दौलत वाधवानी,अनूप लोधी,मंगली बाई गुप्ता,जोहत्रि बाई नेताम,रामशिला विश्वकर्मा,सुंदरी बाई देवांगन,चंदा बाई यादव,जमुना नागवंशी,उमा बाई यादव,समारी बाई विश्वकर्मा,रुकमणी विश्वकर्मा,फेकनुराम धीवर,महेंद्र प्रजापति,शंकर मानिकपुरी शामिल हुए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने