नाबालिक को बहला-फुसलाकर पत्नी बना कर रखा युवक, गिरफ्तार होते तक बन चुका था पिता

 

2 साल बाद रुद्री पुलिस को मिली कामयाब

धमतरी।रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर युवक अपने साथ6 ले गया और जबरदस्ती अपने साथ रखा रहा।इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध के बाद युवक पिता भी बन गया।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 29 जून 19 को आरोपी भुनेश्वर ध्रुव ग्राम बेन्द्रनवागांव थाना रुद्री निवासी ने 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा कर ले  गया था। थाना रुद्री मे धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अपहृत बालिका व आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।


थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर 2 वर्ष बाद 22 जुलाई 21 को थाना रुद्री पुलिस नाबालिक पीड़िता को आरोपी भुनेश्वर ध्रुव पिता पुरुषोत्तम उम्र 30 वर्ष निवासी बेन्द्रनवागांव के कब्जे से भिलाई से बरामद कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2)(¡)(n) भादवि 5(j),(¡¡),(l)/6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का एक छोटा बच्चा भी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने