श्यामतराई नाका में की जा रही थी वाहन चेकिंग
धमतरी।शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक पिकअप वाहन भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा लेकर धमतरी की ओर आ रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन अपनी टीम के साथ श्यामतराई नाका पहुंच कर वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन के आने पर रोककर पूछताछ किया गया। वाहन चालक ने अपना नाम मनोज खरे पिता रामभरोसा खरे उम्र 30 वर्ष निवासी पीजी कॉलेज रोड जोधापुर वार्ड धमतरी बताया।
पिकअप वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में जर्दा युक्त गुटखा एवं अन्य सामग्री बोरियों में भरी मिली। 39 बोरियों में राजश्री गुटका के 3900 पैकेट कीमती ₹468000/-, 39 प्लास्टिक बोरियों में केपी ब्लैक लेबल प्रीमियम च्वाइस तंबाकू कुल 3900 पाउच पैकेट कीमती ₹11700/-, दो प्लास्टिक बोरी में केसर युक्त पान बाग गुटखा 396 पैकेट कीमती ₹47520/- एवं 5 बोरी में अन्नी ब्लैक स्वीट सुपारी 230 पैकेट कीमती ₹13800/- बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ में वाहन चालक ने बरामद किए गए गुटखा एवं अन्य सामग्री को सिहावा चौक धमतरी के प्रहलाद उर्फ पहलू के लिए ले जाना बताया है। जिसके संबंध में विधिवत कार्यवाही की जा रही है, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त पिकअप क्रमांक सीजी 10 आर 0613 को विधिवत जप्त कर धारा 273 आईपीसी एवं सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद का प्रतिषेध, व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय व वितरण का अधिनियम 2003 की धारा 20(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, डीएसपी अरुण जोशी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें