योजनाबद्ध तरीके से की गई कार्यवाही से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी का खुलासा
आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C) के तहत की गई कार्यवाही
भूपेंद्र साहू
धमतरी। धमतरी में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार कोई नई बात नहीं है। युवाओं को नशे की गिरफ्त में करने वाले सौदागर बेखौफ घूम रहे थे,लेकिन अब उनकी शामत आ गई है। नए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के सख्त निर्देश के बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो चुकी है। ऐसे ही कार्यवाही में पुलिस ने नशीली दवाई के कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें से एक रायपुर का है।
9 जुलाई को मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रुद्री रोड सेंट मैरी स्कूल के पास और फॉरेस्ट ऑफिस के पास अलग-अलग दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने आ रहे है। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं एएसपी मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस कार्यवाही करने रवाना हुई। घेराबंदी कर संदेहियों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में रूद्री रोड वाले ने अपना नाम घनेंद्र कुमार देवांगन निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी बताया। जिसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई का 23 डिब्बा मिला। डिब्बे में NRX Spas Tramcan plus लिखा था। 138 पत्तों में 3312 नग कैप्सूल कीमती 21600/- बरामद किया गया। इसी तरह सिहावा रोड फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास संदेही ने अपना नाम संतोष उर्फ राजा मखीजा पिता पुरुषोत्तम दास मखीजा उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर पारा अमलीडीह देवपुरी कुकरेजा फॉर्म हाउस के पास, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर बताया, जिसके पास प्रतिबंधित नशीली दवाई का 40 पैकेट NRX Spas Tramcan plus लिखा मिला। 240 पत्तों में 5760 नग कैप्सूल कीमती 39,080रु बरामद किया गया।
दोनों जगह औषधि निरीक्षक संदीप कुमार सूर्यवंशी एवं निकिता श्रीवास्तव को बुलाया गया, जिन्होंने बरामद उक्त दवाइयों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां होना बताए।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का व्यवसाय कर युवा पीढ़ी को नशे का आदि बनाकर कमजोर करने वाले लोगों की परत दर परत चैन का खुलासा करने निर्देशित किया गया। जिस पर उक्त दोनों प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों घनेंद्र कुमार देवांगन एवं संतोष उर्फ राजा मखीजा से विस्तृत पूछताछ की गई। आरोपियों ने अमलेश्वर दुर्ग निवासी रोम लाल साहू से उक्त प्रतिबंधित दवाइयां खरीदना एवं एडवांस पेमेंट करने पर उसके द्वारा धमतरी आकर डिलीवरी करना बताये। यह भी बताया कि पूर्व में किए गए ऑर्डर की डिलीवरी करने के लिए रोम लाल साहू धमतरी आने वाला है। जानकारी मिलने पर तत्काल मोबाइल के जरिए बात करवाया गया।आरोपी संतोष उर्फ राजा मखीजा के साथ धमतरी पुलिस ग्राहक बनकर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले रोम लाल साहू का इंतजार करने लगे। कुछ समय पश्चात सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलसी 4401 में खाकी रंग का एक बड़ा कार्टून लेकर वह पहुंचा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर रोम लाल साहू द्वारा लाए गए कार्टून में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां NRX Dicyclomine hydrochloride Tramadol hydrochloride Acetaminophen capsule Spas Tramcan plus के 100 पैक डिब्बे सभी में 6 पत्ता कुल 600 पत्तों में 14400 कैप्सूल रखे मिला। जिसे बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त होंडा स्कूटी भी जप्त की गई। आरोपी रोम लाल साहू पिता गैंद लाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी घूघवा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C) के तहत कार्यवाही की गई।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, हेमंत सूर्यवंशी एवं महिला आरक्षक माधुरी सोनवानी एवं औषधि निरीक्षक संदीप कुमार सूर्यवंशी व निकिता श्रीवास्तव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें