धमतरी।सोमवार की सुबह रूद्री बॅराज में युवती की तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पास में ही एक स्कूटी भी पाया गया है। सूचना मिलने पर रूद्री पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
रूद्री थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि रूद्री बॅराज में लाश तैर रही है। मौके पर पहुंचकर जब देखा तो युवती की लाश थी वहां पर एक स्कूटी भी पाया गया है। पूछताछ में युवती की शिनाख्ती सुनयना साहू 21 वर्ष पिता चंदूलाल साहू काली मंदिर के पास बालाजी नगर रूद्री रोड धमतरी के रूप में हुई है। युवती का कोतवाली में रविवार को गुम इंसान भी दर्ज हुआ है। गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया।
प्रथम दृष्ट्या में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौत की वजह क्या है। परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
एक टिप्पणी भेजें