Breaking: मामूली बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में तीर मारकर कर दी हत्या

 


आरोपी बड़ा भाई गिरफ्तार, कमार डेरा बेलोरा की घटना


 पवन निषाद

मगरलोड। ब्लाक मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर ग्राम बेलोरा के गोदरा  डेरा में बड़े भाई ने छोटे भाई को तीर कमान से सीने में वार कर हत्या कर दिया । इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 


थाना से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को बेलोरा गोदरा डेरा में  कुशल कमार उम्र 32 वर्ष पिता बिहारी ने अपने छोटे भाई टुकेश्वर कमार को घर में तीर कमार से सीने में वार कर हत्या कर दिया।


जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर की है। आरोपी बड़े भाई कुशल ने की मोबाईल मामले में छोटे भाई के ऊपर तीर से हमला कर  दिया जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी। कुशल को भी हल्की चोट आई है ।फिलहाल पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी को गिरिफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने