Bhupendra Sahu
धमतरी।17 जुलाई की शाम 7 बजे तक देश, छत्तीसगढ़ और धमतरी की प्रमुख खबरों में
National
यूपी चुनाव से पहले एक्टिव मोड में RSS,बीजेपी नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे होसबोले
विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष बने डॉ आरएन सिंह, कहा अयोध्या में जन जन के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वीएचपी को और सशक्त व मजबूत बनाया जाएगा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सलाह कहा सभी पोजिटिव मरीजों की हो टीबी की जांच
पंजाब चुनाव की तैयारी में बीजेपी, नड्डा ने की राज्य के नेताओं के साथ बैठक, अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है
केरल में बढ़ते उत्पीड़न को देखते हुए राज्य सरकार ने बदले नियम, सभी जिलों में दहेज निषेध अधिकारी तैनात
पीएम मोदी से मिले एनसीपी नेता पवार होने लगी नए समीकरण की चर्चा
पंजाब का सस्पेंस बरकरार हरीश रावत से मीटिंग के बाद कैप्टन बोले सोनिया का हर फैसला मंजूर, सिद्धू मंत्री विधायकों से मिल रहे
प्रियंका गांधी मिली पीड़िता से यूपी में कांग्रेसी नेता बोलीं बीजेपी के गुंडे कान खोल कर सुन ले महिलाएं प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बनेंगी
कर्नाटक में सियासी हलचल,इस्तीफे की अटकलों के बीच नड्डा और शाह से मिले मुख्यमंत्री येदुरप्पा, इस्तीफे के सवाल पर बोले इसमें कोई सच्चाई नहीं
पुणे में ऑनर किलिंग: लड़की को घर से भगाने के आरोप में दो की हत्या, युवती को भी बुरी तरह से पीटा,9 गिरफ्तार
CG State
आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ 3 मामलों में जांच के आदेश, नक्सलियों के दो करोड़ अपने सहित 3 मामलों की खुलेगी पुरानी फाइल
दर्दनाक सड़क हादसे में कवर्धा जिले के बोड़ला में पदस्थ नायब तहसीलदार सतीश कृषाण की मौत, बोलेरो ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में नायब तहसीलदार सहित दो दोस्तों की मौत, मृतक सतीश की कुछ दिनों बाद होने वाली की शादी
कोरबा एसईसीएल अस्पताल में नर्स ने डॉक्टर पर फेंका गर्म चाय,कॉलर पकड़कर घसीटा
महंगाई के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन पीसीसी चीफ को 2 किलोमीटर पहले ही रोका, रास्ते में ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर
मशीन को बंद करके शटर तोड़ा और निकाल लिए रुपये, सीसीटीवी कैमरे पर कागज चिपका कर भागे आरोपी, फाफाडीह रायपुर के ओम कांप्लेक्स के एटीएम की घटना
भिलाई मोहन नगर पुलिस ने 3 माह से फरार चल रहा है गैंगस्टर संजय बिहारी को धर दबोचा है, मोहन नगर पुलिस स्टेशन में 35 मामले दर्ज, इसके अलावा धमतरी के कुरुद थाने में भी में भी संजय के खिलाफ केस दर्ज था
रायपुर के 25 साल के इंद्रजीत घोष बने स्काईडाइवर, रूस में दिखाया दम, 14000 फीट की ऊंचाई से 25 बार स्काईडाइविंग करके हैरत में डाला
Dhamtari
कोतवाली और अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के विभिन्न वारदातों में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल, मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त
जिला अस्पताल के लैब में कई महत्वपूर्ण खून जांच बंद,पैसे खर्च कर निजी लैब में जाना मजबूरी,सीएस ने कहा खराब हो गई है मशीन
सर्पदंश से रुद्री चौक में महिला की मौत, चूल्हा जलाने के लिए निकाल रही थी लकड़ी तभी गौन्हा सांप ने डसा
टिंबर भवन में रोटरी क्लब के सहयोग से निशुल्क का टीकाकरण शिविर आयोजित, 2 दिनों में 500 लोगों को टीका लगाने का रखा गया है लक्ष्य
नवागांव वार्ड मामले में महिला ने एसपी और कोतवाली में दी लिखित शिकायत, निगम कर्मचारी और पुलिस कर्मचारियों पर मारपीट का लगाया आरोप,कार्यवाही की मांग
धमतरी जिले में शनिवार को सिर्फ एक कोरोना मरीज के मगरलोड से हुई पहचान, एक्टिव मरीज 106
एक टिप्पणी भेजें