Video:लोगों की जुबां पर छाया "भारत भुईयां के लईका मन"

 


वतन जायसवाल

रायपुर। ओलंपिक की शानदार शुरुआत हो चुकी है। मीरा बाई चानू ने रजत पदक जीत कर देश को गौरान्वित किया है। पूरा देश खुशियों मना रहा है। इसी बीच ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के हौसला अफ़जाई  वाला छत्तीसगढ़ी गीत " ओलंपिक दू हजार बीस, भारत भुईयां के लईका मन के"  छत्तीसगढ़ियों की जुबां पर चढ़ने लगा है।

  


  बैजनाथ कॉलोनी राजनांदगांव में रहने वाले दो युवा ओपी देवांगन और कार्त्तिक यादव ने यह शानदार छत्तीसगढ़ी गीत लिखा भी है और उतनी ही सुंदरता से गाया भी है।


 कलाकर ओपी देवांगन का कहना है कि ओलंपिक के लिए छत्तीसगढ़ी गीत "भारत भुइंया के लइका" गीत के तर्ज पर लिखा गया है। दो दिन में गाने की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली गई थी। कांति कार्तिक यादव ने कहा कि टोक्यो में ओलंपिक शुरू हो चुका है। जहां पूरे विश्व के खिलाड़ी के साथ-साथ भारत के युवा ख़िलाडियों ने भी हिस्सा लिया है। इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद गाना लिखा और गाया भी है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने