13 लाख 51 हजार 500 रुपये का गांजा जब्त चिल्फी पुलिस की कार्यवाही
कबीरधाम।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर की और से एक महेंद्रा बुलोरो पिकप क्रमांक-OD-31G 3289 जिसमें गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल थाना चिल्फी प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा। मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार महेंद्रा बुलोरो पिकअप को रुकवाकर घेराबंदी करते हुए तलाशी ली गई। पिकअप में एक व्यक्ति जो चालक था पुलिस पूछताछ पर अपना नाम रोहित कुदेई पिता कुमार कुदेई उम्र 27 वर्ष गुरडापार थाना बालीगुढा जिला कंधामाल व उसके साथी ने अपना नाम दुर्भशा प्रधान पिता उमाकांत प्रधान उम्र 28 वर्ष साकिन अंधारी थाना जुजुमुंडा जिला संबलपुर उड़ीसा का होना बताया।
पिकअप की तलाशी लेने पर लोहे के चादर को वेल्डिंग कराकर डाला के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर नट बोल्ट कसा हुआ को खोलकर चेक करने पर कुल 132 पैकेट गांजा जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था। जिसे गवाहों के समक्ष तोल कराने पर गांजा का कुल वजन 135.150 किलोग्राम होना पाया गया। जप्त गांजा की कुल कीमत 13 लाख 51 हजार 500 रुपये जप्त किया गया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने महेंद्रा बुलोरो पीकअप के डाला के नीचे मोडिफाई कर गोपनीय चेम्बर बनाकर उड़ीसा से मंडला मध्यप्रदेश ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों में भेजना बताये ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ,ASI गोविंद चंद्रवंशी चिल्फ़ी व थाना स्टाफ व डायल 112 के समस्त स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें