धमतरी । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वें समारोह के मौके पर जिला मुख्यालय के डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विनोद चन्द्राकर द्वारा ठीक सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया गया। मौके पर 6 प्लाटून द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया इसके बाद प्रदेश के राजकीय गीत हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि को छह प्लाटून द्वारा सलामी दी गई। संसदीय सचिव द्वारा इस अवसर पर सुबह सवा नौ बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।
मुख्य समारोह में नक्सल मुठभेड में शहीद हुए जिले के 37 जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के पचास अधिकारी-कर्मचारियों को ,60 कोरोना वॉरियर्स को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह में धमतरी विधायक रंजना साहू,महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,जनपद अध्यक्ष धमतरी गूंजा साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, सदस्य तरिणी चंद्राकर, गोविंद साहू,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाणा, मोहन लालवानी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, कलेक्टर पीएस एल्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, वन मण्डलाधिकारी सतोविशा समाजदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल एवं जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी को आयुष्मान भारत एवम डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत भर्ती मरीजों को लाभान्वित करने पर राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र दिया गया। आज इसके मद्देनजर ज़िले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर संसदीय सचिव और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र सीएमएचओ डॉ डी के तुर्रे और ज़िला कार्यक्रम समन्वयक ने सीएचसी नगरी की ओर से लिया।
एक टिप्पणी भेजें