जिला अस्पताल में ओपीडी टाइम में डॉक्टरों के बजाय जब कलेक्टर पहले पहुंचे.....

 

 गेट के पास ही बैठकर डॉक्टरों से लिया परिचय


धमतरी। मंगलवार सुबह-सुबह कलेक्टर पीएस एल्मा अचानक जिला अस्पताल निरीक्षण में पहुंच गए, तब ओपीडी के सभी डॉक्टर नदारद थे। यह नजारा देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की। जैसे ही कलेक्टर के आने की सूचना मिली हड़कंप मच गया डॉक्टर धीरे-धीरे पहुंचने लगे। गेट में ही कुर्सी लगाकर बैठ कर आने वाले डॉक्टरों से परिचय लेने लगे।


 उन्होंने कहा कि पहले भी डॉक्टरों को समझाइश दी गई है और अभी भी समझा रहे हैं,इस समय छोड़ा जा रहा है इसके बाद अगर लापरवाही बरतते हैं तो इनके ऊपर कार्रवाई होगी।उन्होंने यह भी कहा कि 9 बजे से लेकर आधे घंटे तक इंतज़ार किया तब तक कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद सिविल सर्जन को समझाइश दी है कि सभी डॉक्टर समय पर पहुंचे और मरीजों को जल्द से जल्द उपचार करे।

 आपको बता दें कि जब कलेक्टर  जिला अस्पताल पहुंचे तो कोई भी स्टाफ  मौजूद नहीं था एक आम आदमी कलेक्टर  को पहचान कर उन्हें कुर्सी लेकर बैठाया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने