75 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास और गरिमा से मनाने पर जोर
धमतरी। शुक्रवार को स्वंतत्रता दिवस के 75 वे मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर खेल मैदान में कलेक्टर पीएस एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया और चार प्लाटून द्वारा ध्वज को सलामी दी गई। इनमे ज़िला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना बल पुरुष और महिला शामिल हुए।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान समारोह में किया गया। इसके बाद राज्य गीत भी गाया गया। इस के साथ ही मुख्य अतिथि को भी चारों प्लाटून द्वारा सलामी दी गई। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोलास और गरिमामय तरीके से मनाने के लिए मंच, कानून और सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, माइक , अन्य ज़रूरी व्यवस्था का कलेक्टर ने जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए । इस अवसर पर सीईओ ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि इस बार 15 अगस्त में महासमुंद विधायक और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें