वतन जायसवाल
रायपुर। टोक्यो ओलंपिक से एक और खुशखबरी आई है। पहलवान रवि कुमार दहिया कुश्ती के 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। इसी के साथ भारत का चौथा पदक पक्का हो गया है।
57 किग्रा के सेमीफाइनल मैच में रवि ने कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव को मात दी। रवि ने नुरइस्लाम सनायेव को 7-9 के स्कोर पर पछाड़ा।वो इस राउंड में 7 अंकों से पीछे थे, लेकिन उन्होंने अंत में अपने विरोधी को मात देते हुए शानदार वापसी की। इसी के साथ वो अब कम से कम सिल्वर मेडल तो जीतकर ही वापस आएंगे। हालांकि फाइनल में उनके पास गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने का भी मौका होगा।
रवि दहिया ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे पहलवान होंगे। उनसे पहले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन अगर रवि गोल्ड जीत लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय पहलवान होंगे। रवि ने इससे पहले भी अपने सभी मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। महिला हॉकी में भारतीय टीम को अर्जेंटीना से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें