वतन जायसवाल
रायपुर। टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लखेड़ा ने निशानेबाजी में गोल्ड और योगेश कथूरिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर जीत कर देश को गौरान्वित किया है।
अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की। वहीं डिस्कस थ्रो में भारत के योगेश कथूरिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं भारत के देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर मेडल और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। देवेंद्र हालांकि गोल्ड मेडल की तिकड़ी नहीं लगा पाए लेकिन चांदी जीतकर उन्होंने भारत की झोली में पदक डाला।
एक टिप्पणी भेजें