फर्जी फोन कॉल कर व्यापारियों से कहा आपका माल एक्सपायरी, कोर्ट से होगी सिलिंग कार्रवाई, कर लो सेटलमेंट

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।लोगों का ठगने का एक से एक बढ़कर तरीका इजाद होने लगा है। अब धमतरी के व्यापारियों के पास फर्जी कॉल आने लगा है। जिसमें यह कहा जाता है कि आपके द्वारा दिया गया सामान एक्सपायरी था,जिससे तबीयत बिगड़ गई है। कोर्ट में इसकी सूचना दे दी गई है आपके दुकान को सील कर दिया जाएगा। यदि आप कारवाही नहीं चाहते हैं तो ग्राहक से सेटलमेंट कर लो। इस फर्जी काल और ब्लैकमेलिंग से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। इसकी शिकायत थाना सिटी कोतवाली में की गई।


 व्यापारी मनोज किराना और न्यू ओम ट्रेडर्स के संचालक ने बताया दोपहर को उनके पास कोई अज्ञात व्यक्ति फोन किया था। जो एक महिला का नाम लेकर कहा कि आपके बेचे गये समान से उसके बच्चे की सेहत खराब हो गई है, जिसकी महिला ने कोर्ट में शिकायत की है। महिला की शिकायत पर आगे आप लोगों पर कोर्ट से कार्यवाही भी हो सकती है। आप लोग महिला से बात कर मामले को सेटलमेंट कर लो। व्यापारियों का कहना है कि उस नम्बर पर फोन लगाया गया तो वह किसी और का बता रहा था और वह लोग ऐसा कोई माल बेचे भी नहीं है। व्यापारी समझ रहे है कि यह मामला ठगी से मिलता जुलता हो सकता है। लिहाजा व्यापारी इसकी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे । शिकायत करने पहुंचने वालों में किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश वर्ल्यानी, रामचंद्र वाधवानी, धनराज लुनिया ,मनोज मखीजा, महेंद्र खंडेलवाल आशीष कोटडिया आदि थे।

कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिली है जांच की जाएगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने