महापौर की पहल पर अलग से बनाए गए काउंटर
भूपेंद्र साहू
धमतरी। चिटफंड कंपनियों में जमा रकम वापसी के लिए निवेशकों अभिकर्ताओं से आवेदन लिए जा रहे हैं।धमतरी तहसील के लिए तहसील कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया था। बुधवार को लंबी लाइन के बीच आवेदन जमा करने कई बार विवाद की स्थिति भी बनी।। इस मामले को एमटीआई ने भी प्रमुखता से उठाया था। भीड़ को देखते हुए महापौर विजय देवांगन ने एसडीएम से चर्चा कर इंडोर स्टेडियम में अलग से काउंटर खुलवाने की मांग की थी। जिस पर अमल करते हुए गुरुवार को स्टेडियम आमतलाब रोड में तीन काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। जहां तहसीलदार पटवारियों की देखरेख में राजस्व विभाग के कर्मचारी निवेशकों से आवेदन लेकर पावती दिया। एक काउंटर तहसील कार्यालय में जारी है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन ने निवेशकों की जमा रकम वापसी के लिए 2 से 6 अगस्त तक आवेदन जमा करने का निर्देश जारी किया है। शुक्रवार को अंतिम दिन है। हालांकि अभी भी ज्यादातर निवेशक अपना आवेदन जमा नहीं कर पा रहे हैं।लोगों ने मांग की है कि इस अंतिम तिथि को आगे बढ़ाई जाए।
एक टिप्पणी भेजें