जब वार्डो की गलियों में खाद बेचने निकले महापौर....



धमतरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना गौधन न्याय योजना के अंतर्गत नगर निगम के द्वारा गोधन से निर्मित वर्मी कंपोस्ट सुपर कंपोस्ट गोबर खाद को बेचने के लिए महापौर अपने नगर निगम के टीम के साथ निगम की गाड़ी में खाद लेकर  वार्डों में माइक लगा कर बेचते रहे।

इस संबंध में महापौर विजय देवांगन का कहना है कि यह मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इस योजना से पशु पालक और महिला समूह दोनों को आर्थिक रुप से लाभ हो रहा हैं दोनों संपन्न होंगे। 

इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने गोधन बेचकर  आर्थिक लाभ अर्जित किया है यह योजना पशु पालकों के लिए वरदान साबित हो रही है नगर निगम के द्वारा लगातार गोबर खरीदी की गई है जिससे नगर निगम के पास काफी मात्रा में खाद एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है जिसे बेचने के लिए लगातार नगर निगम के द्वारा प्रयास किया जा रहा है लोगों के घरों में छोटे-छोटे गार्डन होते हैं जहां उन्हें बहुत कम मात्रा में खाद की आवश्यकता होती है इस बात को ध्यान में रखते हुए छोटे पैकेजिंग कर वार्डों में इसे घर घर में जाकर बेचा जा रहा है नगर निगम की टीम माइक लगाकर लोगों  को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है इस खाद का उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी होती है मिट्टी का स्तर सुधरता है और घर में या खेतों में पौधों को एक नई ऊर्जा मिलती है और घर का गार्डन भी हरा-भरा हो जाता है और फसल भी भरपूर मात्रा में प्राप्त होती है


महापौर ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के गार्डन के लिए नगर निगम के द्वारा निर्मित खाद का उपयोग करें जो आपको घर पहुंच सेवा नगर निगम के गाड़ी से प्राप्त हमेशा होती रहेगी साथ ही साथ आपके पास खेत या फार्म हाउस है तो ज्यादा मात्रा में लेने के लिए  हमें आप सूचित कीजिए हम खाद आपको पहुंचा कर देंगे।अशोक निहचलानी ने 120 बोरी खाद की खरीदी की ।वे अपने फार्म हाउस में इसका उपयोग कर रहे हैं।हरीश सिन्हा ने 300 बोरी, सलीम रोकडिया जी ने 60 बोरी खाद की खरीदी अपने फार्म हाउस के लिए की है।

वार्डों में भी लोग अपने गार्डन के लिए इस खाद का उपयोग कर रहे हैं महापौर ने आज कुछ वार्डों में घूमकर इस खाद की खरीदी करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया अपने घर के गार्डन में उपयोग करने के लिए डाली सिन्हा, अनीता तिवारी, टीआर सिन्हा, डॉ अमर सिंह साहू ने भी नगर निगम के द्वारा निर्मित खाद की खरीदी की।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने