भूपेंद्र साहू
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले में राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय बनाया जाना है।धमतरी सहित छह जिलों के राजीव भवन का 20 अगस्त स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल उद्घाटन किया। धमतरी के अलावा अंबिकापुर, सरगुजा, जगदलपुर, सुकमा और कोरिया में भवन बनकर तैयार है।
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर पिछले वर्ष धमतरी कांग्रेस कार्यालय में नए भवन का शिलान्यास किया गया था। जिसका 20 अगस्त शुक्रवार को स्व राजीव गांधी की जयंती पर विधिवत उद्घाटन किया गया। रायपुर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,धमतरी प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के बाद प्रत्येक जिले में राजीव भवन बनाने का सपना देखा था जब सरकार होते नजर आ रहा है भवन बनने से संगठन का पूरा कामकाज और अच्छे से संपन्न हो पाएगा सभी वरिष्ठ जनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाए गए तकनीकी युग युवाओं के लिए मार्गदर्शक बना है।
धमतरी में उद्घाटन के अवसर पर जिले के संगठन प्रभारी द्वारकाधीश यादव, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव,जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन,पूर्व विधायक लेखराम साहू, मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, आनंद पवार, अनुराग मसीह, राजकुमारी दीवान, शशि गौर, तपन चंद्राकर, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, राजा देवांगन, कृष्ण कुमार मरकाम,आशीष बंगानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने इतने कम समय में राजीव भवन के तैयार होने पर सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें