नर्सरी से बैटरी,सोलर प्लेट चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,रुद्री पुलिस की कार्रवाई

 


धमतरी।थाना सिविल लाइन रूद्री क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कसावही में प्रार्थी बाँसपारा धमतरी निवासी नोएल बागे के नर्सरी से 25 जुलाई  की रात अज्ञात चोर द्वारा नर्सरी में लगे  2 बैटरी, 3 नग सोलर प्लेट, व फेंसिंग तार को चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रुद्री मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380, 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी।

 


मामला चोरी का होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार द्वारा  अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर थाना स्तर से टीम गठित कर अज्ञात चोरों एवं चुराई गई संपत्ति का हर संभव पतासाजी की जा रही थी।  ग्राम कसावही के संदेहियों से पूछताछ कर घटना के 11 दिन बाद रुद्री पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी किये गए संपत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी की है।

 ग्राम कसावही  के आरोपियों रेखराम कुंजाम पिता निरूपराम उम्र 24 वर्ष, गोवर्धन मंडावी पिता संतराम उम्र 21,वासुदेव मंडावी पिता पुनारद उम्र 19,होरीलाल मंडावी पिता घिरपाल उम्र 23 वर्ष,भागवत मंडावी पिता नंदलाल उम्र 24 वर्ष को 6 अगस्त को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया जा रहा है।

 घटना में प्रयुक्त तीन मोटर साईकल क्रमांक CG05 W 1848, CG05 AL 2647, CG05 AJ 2789 को भी जप्त किया गया है।कार्यवाही में टीआई विनय पम्मार, एएसआई सुरजपाल साहू, सुरेंद्र डड़सेना, आनंद कटकवार, रोशन सेन, राजेश साहू, महेश्वर ध्रुव, बालमुकुंद साहू, भीम सेन साहू व अनिल साहू शामिल रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने