हरियाली तीज पर साहू समाज की महिलाओं ने पौधरोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का सन्देश

 


मुकेश कश्यप 

कुरुद।डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन में साहू समाज की मातृ शक्तियों ने हरियाली तीज  के अवसर पर हरे-भरे पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ फुगडी, खो -खो, बिन्दी लगावो, गोटा, सावन झूला आदि खेलो का आयोजन  किया गया ।जिसमें सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया।

      इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू ने कहा कि हम सभी को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए वृक्षारोपण करते हुए उनके संरक्षण पर जोर देना चाहिए।साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के प्रति अपनी भूमिका को निभाते हुए विभिन्न पर्वो को समरसता व प्रेम व्यवहार के साथ मनाते हुए जनकल्याण की खुशहाली की कामना करनी चाहिए। 

        इस अवसर पर दीप्ति साहू, अनुराधा साहू, जागृति साहू, प्रीति साहू,गीतांजलि साहू,भारती पंचायन,अनुसुइया साहू,नेहा साहू,मनीषा साहू,लता साहू,ममता साहू,कविता साहू, कमिथला साहू सहित समाज की महिला शक्ति उपस्थित थी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने