नेशनल हाईवे में बालोदगहन के पास की घटना
धमतरी/ गुरुर। बालोद जिले के अंतर्गत नेशनल हाईवे में पुरूर के आगे बालोदगहन के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों मृतक धमतरी अर्जुनी थाना के ग्राम तेलीनसत्ती के रहने वाले थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 05 एजी 4198 में अर्जुनी थाना के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी खिलेश कुमार ध्रुव पिता बलराम ध्रुव जाति गोंड उम्र 21 वर्ष और प्रवीण कुमार ध्रुव पिता राजूराम ध्रुव उम्र 20 वर्ष बालोदगहन ठेकेदार कृष्णा पिता मदनलाल देवदास से कार्य की राशि लेकर वापस अपने गृहग्राम की ओर आ रहे थे। तभी धमतरी की ओर से कार क्रमांक ओडी 02 ए एम 2432 ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी एक कार के भी सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चकनाचूर हो गया। बाइक सवार युवक उछलकर कार के ऊपर जा गिरा। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर गुरुर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें