भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के पावन अवसर पर नगर निगम स्थित जल घर में औजारों की विधि विधान से पूजा पाठ कर हरेली उत्सव मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से नगर निगम महापौर विजय देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, निगम सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त मनीष मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि लोकपर्व हरेली प्रकृति से जुड़ाव एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही बेहतर जीवन जीने का भी मार्गदर्शन करता है। हरेली हरियाली तथा ऋतुओं का पर्व है हमें प्रकृति संरक्षण व प्रेम की अपनी संस्कृति,तथा उत्सवों को मनाये जाने की परम्परा को बनाए रखना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग नहीं रहेंगे तो पृथ्वी पर जीवन का बचना बहुत मुश्किल हो जायेगा।
शरद लोहाना ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और सांस्कृतिक त्योहारों पर शासकीय अवकाश की घोषणा की गई है साथ ही छत्तीसगढ़ के प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए नरवा गरवा घुरवा बारी जैसे योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिससे कृषि सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी,राजेश पांडेय, पार्षद दीपक सोनकर,एल्डरमेन लखन पटेल,विक्रांत शर्मा,मदन मोहन खंडेलवाल,देवेंद्र अजमानी,आलोक जाधव,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,गजानंद रजक,योगेश शर्मा पीयूष पांडे,मनीष नारवानी,चंकी पवार,आशीष बंगानी,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एसआर सिन्हा,विजय मेहरा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद,उप अभियंता भूपेंद्र दिली,कमलेश ठाकुर,धर्मेश शिंदे, सामर्थ रणसिंह,मंगलू निर्मलकर,जनार्दन गौतम, रघुवीर ठाकुर,रामनारायण महेश्वरी,भरत साहू,संकेत गुप्ता,कमल साहू,राजा हिरवानी,करण पावरिया एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें