रविवार लॉकडाउन में शहर की आधे से ज्यादा दुकान खुली,कार्यवाही की दरकार

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर पीस एल्मा ने धमतरी नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित किया है। कुछ दिनों तक सही पालन होने के बाद अब ज्यादातर व्यापारी इसका उल्लंघन कर रहे हैं। 

रविवार 29 अगस्त को शहर की ज्यादातर दुकानें खुली हुई नजर आई। घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक मुख्य मार्ग में 50% से ज्यादा दुकानें खुली हुई दिखाई दी। कुछ दुकानों में शटर आधा खुले रहे और व्यवसाय होता रहा।वही कुछ दुकानदार जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकान बंद रखे हैं। ऐसे दुकानदारों ने कहा कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन हो रहा है। जिससे जो दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखे हैं उन्हें सीधा नुकसान है। ऐसे में जिला प्रशासन को खुली दुकानों पर कार्यवाही करनी चाहिए या फिर रविवार को भी अब खोलने का आदेश जारी कर देना चाहिए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने