सीमित होगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, दिशा निर्देश जारी

 


वतन जायसवाल

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस उत्सव मनाने की लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इस बार भी  ध्वजारोहरण के साथ सलामी और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही होगा।

  जारी आदेश में भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय करने को कहा गया है।

 


 राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों दवारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी।  मुख्यमंत्री  द्वारा “जनता के नाम संदेश” का वाचन किया जायेगा।


 जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी। मुख्य अतिथि  द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों,स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। कोविड 19 के लिए जारी निर्देश यथा-मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाए।



तहसील/जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाए। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवो में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान ही होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने