भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिला साहू संघ धमतरीय जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, विधायक रंजना साहू, उपाध्यक्ष श्यामा साहू के मार्गदर्शन में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रभासाहू के नेतृत्व में शनिवार को देश एवं नागरिकों के सुरक्षा में तैनात जांबाज नौजवान सैनिक, पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कामना करते हुए एसपी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया।
बॉर्डर में सेवा दे रहे जांबाज नौजवान सैनिक भाइयों के लिए एडिशनल एसपी को रक्षा सूत्र, श्रीफल एवं मिठाई दे कर शुभकामना बधाई दी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने समाज के सभी बहनों को धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर डीएसपी अरुण जोशी, केकती साहू महामंत्री जिला महिला प्रकोष्ठ , शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, धामेश्वरी साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष, चंद्रभागा साहू तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हिमेशवरी साहू ग्रामीण तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राधा साहू,लता साहू, मंजूषा साहू, नेहा साहू, भुनेश्वरी साहू रेखा साहू नरेश साहू ,पुकेश साहू, हिरेंद्र साहू, नवल किशोर साहू, भूजेद्र साहू आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें