अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय रायपुर ने किया NH कोड़ापार से श्यामतराई तक निरीक्षण

 


सड़क सुरक्षा ऑडिट एनएचएआई को सड़क में पाई गई खामियों को दूर करने दिया निर्देश


 धमतरी।रविवार को अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कोड़ापार से श्यामतराई के बीच घटित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हांकित किए गए ब्लैक स्पॉट, ग्रे स्पॉट का निरीक्षण किया गया। 

सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु निरीक्षण के दौरान बिरेझर शीतला तलाब मोड़ के पास सूचनात्मक बोर्ड, हैजार्ड मार्कर बोर्ड, भाठागांव एफसीआई गोदाम से स्कूल के मध्य रंबल स्ट्रिप, सूचनात्मक बोर्ड, कुरूद बाईपास के पास गति सीमा, सूचनात्मक बोर्ड, डांडेसरा से डाही मोड़ तक रंबल स्ट्रीप सूचनात्मक बोर्ड, ग्रे स्पॉट मार्किंग, स्पीड लिमिट बोर्ड, गागरा पुल से पुरी मोड के मध्य क्रश बेरिया, सूचनात्मक बोर्ड, संबलपुर बायपास के पास क्रास बैरियर, सूचनात्मक बोर्ड, सोल्डर मरम्मत, सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, अर्जुनी मोड़ से श्यामतराई तक बने डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने, मुख्य मार्ग से मिलने वाले सहायक मार्ग में रंबल स्ट्रिप बनवाने, नया मंडी के सामने रंबल स्ट्रिप बनवाने एवं रत्नाबांधा गुंडरदेही रोड का चौड़ाई बढ़ाते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देशित किया गया।

       निरीक्षण के दौरान यातायात से उप निरीक्षक शत्रुघ्न पांडेय, प्रआर चमन सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ईपीपी कांट्रेक्टर श्री श्रीकांत रेड्डी, टीम लीडर एके झा, इंजीनियर  राम कृष्णा उपस्थित रहे। 




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने