नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के भगोड़ों पर पुलिस अधीक्षक ने रखा 10-10 हजार का इनाम

 



 धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने दो मामलों में आरोपियों का पता बताने वालों को पर 10-10 हजार का इनाम रखा है।

पहला मामला नौकरी के नाम पर का है।देवपुर निवासी महेश्वर साहू, योगेश्वर साहू और दर्री के नंदगोपाल साहू को 2015 में मंत्रालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर नौकरी के नाम पर रामनंदन पाल पिता गौरी शंकर पाल अंबेडकर वार्ड आमतलाब रोड निवासी ने 16 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी की थी। जिसके विरुद्ध सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध है ।फरार आरोपी की तलाश के बाद भी पकड़ में नहीं आने पर एसपी ने इसकी सूचना देने पर ₹10000 इनाम की घोषणा की है। 

इसी तरह डाकबंगला वार्ड में संचालित माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा विभिन्न लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। जिसमें बांसपारा निवासी सुमित्रा शिंदे की रिपोर्ट पर संचालक डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद मिश्रा, अशोक पटनायक, बैकुंठ नाथ पटनायक, पद्मा पटनायक, शांतिलता पटनायक, शशि पटनायक, हरि चरण जेना,धर्मानंद स्वाई, जुगल किशोर सतपथि, विजय रात्रे, उपेंद्र नाथ मिश्रा, दुर्गा प्रसाद सडांगी, काली प्रसाद मिश्रा और बनजा पटनायक सभी उड़ीसा के विरुद्ध 8 लाख 73 हजार रकम जमा कर ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देने के मामले में  सिटी कोतवाली में धारा 420, 24 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।आरोपियों के पुलिस पकड़ से बाहर होने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आरोपियों की सूचना देने पर ₹10000 इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।सूचना थाना सिटी कोतवाली नंबर 077122 240699 पर दे सकते हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने